Application Form Smart Ration Card| स्मार्ट राशन कार्ड आवेदन पत्र | Smart Ration Card Registration | स्मार्ट राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Uttrakhand Smart Ration Card | उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड कैसे बनवाये
राशन कार्ड सबसे महत्वपूर्ण बहुउद्देश्यीय कानूनी दस्तावेजों में से एक है। उत्तराखंड सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग उत्तराखंड के नागरिक को राशन कार्ड जारी करता है। राशन कार्ड का महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह धारक को उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सब्सिडी प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। राशन कार्ड के धारक दैनिक जरूरतों के लिए सभी आवश्यक वस्तुओं को रियायती कीमतों पर खरीद सकते हैं। आपको बता दे की उत्तराखंड सरकार ने राज्य में स्मार्ट राशन कार्ड(Smart Ration Card) बनाने के लिए खाद्य पूर्ति विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।

इस स्मार्ट कार्ड का उपयोग कर राशन कार्ड धारक किसी भी सरकारी सस्ते राशन की दुकान से आसानी से बिना किसी समस्या के सस्ती दरों में राशन प्राप्त कर पाएंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Smart Ration Card 2020 से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जिसमे आपको, उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड कैसे बनवाये, स्मार्ट राशन कार्ड क्या है, इसके लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी तथा आप कैसे उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड के लिए आवेदन करें की पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे।
Contents
उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड कै से बनवाये
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की राज्य के खाद्य पूर्ति विभाग ने Uttarakhand Smart Ration Card को बनवाने की पूरी तयारी कर ली है। जिसके तहत राज्य के लगभग 23 लाख से अधिक राशन कार्ड धारको को लाभ प्राप्त होगा। इसके तहत पहले उन उपभोगताओं को लाभ प्रदान किया जायेगा जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है। फिर उसके बाद अन्य सभी राशन कार्डों को भी Smart Ration Card में बदला जायेगा। आपको बता दें की जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया है, कि जिले में करीबन पौने चार लाख राशन कार्ड है जिनको स्मार्ट बनाया जायेगा।
Types of Uttarakhand Ration Card
उत्तराखंड सरकार विभिन्न श्रेणियों के परिवारों (उपभोक्ताओं) को एक अलग रंग का राशन कार्ड प्रदान करती है।जिसकी जानकारी हम आपको नीचे सूची के माध्यम से दे रहें है।
Ration Card Type | Ration Card Colour | Eligible Families |
APL Ration Card |
Yellow Card |
Above Poverty Line families whose annual income above Rs.15,000. |
State Food Yojana Card |
White Card |
Families whose annual income below Rs.15,000 |
BPL Ration Card | White Card | Below the Poverty Line families |
Antyodaya Anna Yojana |
Pink Card |
Families covered under Antyodaya Anna Yojana |
Annapurna Yojana |
Green Card |
Senior Citizen of 60 or 65 years and not receiving any pension facilities |
अब इन सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को स्मार्ट राशन कार्ड प्रदान किया जायेगा। इसके लिए सभी उपभोगताओं को अपना सत्यापन करवाना होगा। यह सत्यापन राशन डीलरों के माध्यम से होंगे। जिन राशन डीलरों के 90 फीसदी उपभोक्ताओं का सत्यापन पूरा हो गया होगा उन्हें अब Uttarakhand Smart Ration Card मिलने प्राप्त हो जायेंगे। अब तक 50 राशन कार्ड डीलरों के 90 फीसद उपभोक्ताओं का सत्यापन हो चुका है। और 100 डीलर ऐसे हैं जिनके 80 प्रतिसत उपभोगताओं का सत्यापन पूर्ण हो गया है। और 500 से ज्यादा राशन डीलरों का 70 फीसदी से अधिक सत्यापन हो चुका है। इसके बाद जल्द ही अब स्मार्ट राशन कार्ड की छपाई का कार्य शुरू किया जायेगा।
स्मार्ट राशन कार्ड क्या है ?
smart ration card यह कार्ड आपको आपके पुराने राशन कार्ड के बदले दिया जायेगा। जिसके लिए आपको अपनी सरकारी राशन की दुकान से इसके सत्यापन का फॉर्म प्राप्त कर उसमे पूछी गयी जानकारी को सही से भरकर वंही जमा करना होगा। इसके बाद आपको Uttrakhand Smart Ration Card प्रदान किया जायेगा। इस कार्ड में माध्यम से आप किसी भी सरकारी राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं यह पूर्ण रुप से डिजिटल होगा। इस कार्ड के माध्यम से उत्तराखंड डिजिटलीकरण व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा।
उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2020 के लाभ
Uttarakhand smart ration card के बहुत से लाभ हैं जो निम्न प्रकार से हैं –
- यदि आप किसी कारण से अपनी राशन इस महीने नहीं ले पाते हैं तो अब स्मार्ट राशन कार्ड के माध्यम से आप वह राशन अगले महीने ले सकते है। इसके लिए अब पहले की तरह डीलर आपको मना नहीं कर पाएंगे।
- उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2020 में एक क्यूआर कार्ड होगा जिसकी सहायता से उपभोक्ता सस्ते गल्ले कि दुकान से सस्ता राशन आसानी से ले सके।
- राशन डीलरों द्वारा राशन को बाहर बेचने या अन्य प्रकार की किसी भी प्रकार की धांदली में पूर्ण रूप से रोक लग जाएगी।
- आपको यदि अपने राशन डीलर से कोई समस्या है तो आप तुरंत शिकायत कर सकते हैं ,फिर सरकार द्वारा उस शिकायत की जांच की जाएगी। शिकायत की जाँच के लिए smart ration card बहुत मददकार साबित होगा।
- अभी मेनुअल रेजिस्टर में राशन विवरण का रिकॉड दर्ज किया जा रहा है लेकिन स्मार्ट कार्ड के बनाने के बाद ये सब ख़त्म हो जायेगा।
- इस स्मार्ट राशन कार्ड के ज़रिये राज्य में कालाबाज़ारी को रोका जा सकेगा।
उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2020 के लिए पात्रता मानदंड व आवश्यक दस्तावेज
वैसे तो Uttarakhand Smart Ration Card 2020 बनाने के लिए आपके पास राशन कार्ड (पुराना) होना आवश्यक है। यदि आप नए कार्ड के लिए आवेदन करेंगे तो आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंड व दस्तावेज की आवश्यकता होगी।
पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
- आवेदक के पास राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
- हाल ही में उत्तराखंड में शादी करने वाले जोड़े आवेदन कर सकते हैं।
- नए राशन कार्ड के लिए अस्थायी राशन कार्ड या पिछले कार्ड एक्सपायरी के धारक आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
आधार कार्ड | पहचान पत्र |
निवास प्रमाण पत्र | मोबाइल नंबर |
पासपोर्ट साइज फोटो |
स्मार्ट राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करे | (Application Form Smart Ration Card)
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की पहले जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें सत्यापन के बाद ही Smart Ration Card प्राप्त होंगे। और यदि कोई नए स्मार्ट राशन कार्ड हेतु आवेदन करना चाहतें हैं तो उन्हें अभी कुछ समय इंतज़ार करना होगा। अभी खाद्य और आपूर्ति विभाग द्वारा Uttarakhand Smart Ration Card के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। आशा करते हैं विभाग द्वारा जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया साँझा की जाएगी। जैसे आवेदन से जुडी कोई भी जानकारी हमे प्राप्त होगी , हम तुरंत अपने आर्टिकल में अपडेट कर देंगे। स्मार्ट राशन कार्ड आवेदन की नई अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.yojanaapplicationform.com के साथ जुड़े रहें ,
उत्तराखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
यदि आप Uttarakhand Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ आसान से चरणों का पालन करना होंगा। जो निम् प्रकार से हैं –
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर आपको “Downloads” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Uttarakhand Ration Card online application - इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहां आपको “Ration Card Application Form” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने उत्तराखंड राशन कार्ड आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। अब आप ऐसे आसानी से
- डाउनलोड कर सकते हैं। या आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Uttarakhand Ration Card Application Form PDF
- इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरना होगा। और सभी दस्तावेजों को संलग्न कर अपने नज़दीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जाकर जमा करना होगा।
Contact us for details of Uttarakhand Smart Ration Card
सम्पर्क विवरण => यदि आपको अपने राशन कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पानी हो, तो आप नीचे दिए गए पतों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
- The Secretary
Department of Food and Civil Supply,
Government Of Uttarakhand
Chief Secretary Building
Uttarakhand Secretariat
4, Subhash Road, Dehradun – 248001
Email : secy-fcs-ua[at]nic.in - Commissioner,
Food and Civil Supply
Directorate of Food and Civil Supply, Uttarakhand
Khadya Bhawan, Mussoorie Bypass Ring Road (Ladpur) Dehradun
Telephone No. : 0135-2780765
Email : comm-fcs-uk[at]nic.in - Controller
Legal Metrology, Uttarakhand
Department of Food and Civil Supply
15, Gandhi Road
Dehradun – 248001
Telephone / Fax No. : 0135-2653159
Email: legalmetuk[at]gmail.com - State Consumer Disputes Redressal Commission
176, Ajabpur Kalan (Near Spring Hills School)
MotheroWala Road, Dehradun – 248121
Telephone (O) : 0135-2669719
Fax: 0135-2669719
Email : scdrc-uk[at]nic.in
यहां हमने आपको Uttarakhand smart ration card से जुड़ी सभी जानकारियां प्रदान की हैं। यदि आपको इससे जुड़े किसी भी प्रकार के सवाल पूछने हों तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्नो का जवाब देंगे। और अन्य सभी सरकारी योजनाओं की सबसे पहले जानकारी पाने के लिए हमारे पेज के साथ बने रहें। धन्यवाद –